सिंधिया के सड़क पर उतरने के मायने

खबरीदाऊ

सांसद सिंधिया को ग्वालियर से सचमुच विशेष लगाव है ग्वालियर से विशेष लगाव के कारण ही सिंधिया की ग्वालियर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सड़कों पर उतरने की तैयारी है। बात ग्वालियर प्रेम तक तो ठीक समझ आती है लेकिन अचानक श्री सिंधिया में इतने बड़े बदलाव की वजह क्या रही होगी इस बात को जानने के लिए लोग आपस में कानाफूसी कर रहे हैं । लोगों में चर्चा है कि सिंधिया जब तक कांग्रेस में रहे सदैव अर्श पर रहे। लेकिन भाजपा में जाने के बाद उनकी राजनीति फर्श पर आ जाएगी यह बात बड़े।-बड़े राजनीतिक धुरंधरों को समझ में नहीं आ रही है । खबरी दाऊ कहिन है कि सांसद सिंधिया को पता है कि आगे की राजनीति का सफर भाजपा में रहकर ही किया जावेगा । जनता को तो समझा लिया जाएगा लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं का दिल जीतने के लिए उन्हें जमीन पर आना ही होगा। सिंधिया के जमीन पर उतरने के 3 मायने समझ में आते है। पहला जनता के दिल में जनसेवक का स्थान ,दूसरा भाजपा के हर कार्यकर्त्ता के दिल में सम्मान और तीसरा विपक्षी कांग्रेस को दिए वचन का पालन, मतलब प्राण जाए पर वचन ना जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *