सांसद सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद से एक लंबे अरसे तक सिंधिया और राहुल गांधी के बीच शांति की बर्फ जमी हुई थी ।हालांकि यह दोनों नेता दलों पर लगातार जुबानी हमलावर रहे ।लेकिन राहुल बनाम सिंधिया के बीच किसी प्रकार की कोई बयानबाजी नहीं देखी जा रही थी जो भाजपा के लिए एक पहेली बन रही थी। सिंधिया और राहुल गांधी के बीच की केमिस्ट्री पर शंका होने लगी । जिसे लेकर भाजपा में कानाफूसी होना शुरू हो गया। इससे पहले शंका बढ़ती अचानक राहुल गांधी ने सिंधिया पर जुबानी हमला बोल दिया। जवाब में सिंधिया ने भी बिना देर किए पलटवार का तीर छोड़ दिया। खबरी दाऊ कहिन है कि भाजपा और कांग्रेस के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि सिंधिया और राहुल गांधी बचपन से अच्छे दोस्त रहे हैं। शायद इसी बात को लेकर भाजपा में कानाफूसी का दौर चल पड़ा था। जिसका दोनों ही नेताओं ने आरोप प्रत्यारोप कर शक करने वालों की नजर झुका दी।
