इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा डीसीएम (ट्रक) वाहन
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा।इसी दौरान डीसीएम में बैठी सवारियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला और उपचार के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया जहां डॉक्टरों ने 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं अन्य 36 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इसी बीच एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह भी हादसे की जानकारी लेने अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने घायलों से बातचीत कर जानकारी एकत्र की है। पूरे मामले को लेकर इटावा के एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को उचित चिकित्सा सहायता हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
लेकिन वही हादसे में डीसीएम (ट्रक) में सवार दस लोगों की मौत हो गई है और करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं।घायलों ने जानकारी दी है कि वह सभी लखना देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए निकले थे और वह सभी पिनहाट-आगरा के रहने वाले हैं।
