ग्वालियर। 13 अक्टूबर 2021, बुधवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी की तिथि है. इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है. चंद्रमा इस दिन धनु राशि में गोचर कर रहा है. इस दिन सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है.
आज की पूजा
नवरात्रि का आठवें दिन, माता महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन को दुर्गा महा अष्टमी की भी कहा जाता है. दुर्गा उत्सव का ये खास पर्व है. माता महागौरी की पूजा करने से संकटों से मुक्ति दिलाती हैं और अपने भक्तों पर सदैव कृपा बनाए रखती हैं.
12 अक्टूबर से आरंभ हो रही है अष्टमी की तिथि, बुधवार को दुर्गा महा अष्टमी की संधि पूजा है।
गणेश जी की पूजाः बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि को भगवान गणेश जी की पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. बुधवार को गणेश जी की पूजा करने से विघ्न दूर होते हैं. जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. गणेश जी बुद्धि के भी दाता है.
आज का राहु काल
पंचांग के अनुसार 13 अक्टूबर 2021, बुधवार को राहु काल दोपहर
