ग्वालियर। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह 18 व 19 मार्च को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। मंत्री कुशवाह इन दिवसों में विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह 18 मार्च को प्रातः 11 बजे ग्राम राई, दोपहर 12 बजे ग्राम हसनपुरा, दोपहर एक बजे ग्राम बेरजा एवं अपरान्ह 3 बजे ग्राम रसीदपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह 19 मार्च को प्रातरू 11 बजे शहर के वार्ड-61 के अंतर्गत बड़ागाँव में पहुँचकर विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मंत्री कुशवाह इसी कड़ी में दोपहर 12 बजे बैंक कॉलोनी में विकास कार्यों की सौगातें देने पहुँचेंगे।
