ग्वालियर। अंचल में शिक्षा, कौशल विकास व बेहतर स्वास्थ्य को लेकर आईसेक्ट के क्षेत्रीय सेंटर सेंटर द्वारा 19 सितंबर को प्रातः 9 बजे कौशल विकास यात्रा निकाली जायेगी। इस यात्रा के तहत ग्वालियर चंबल के प्रत्येक जिले व ब्लाक में शिक्षा व कौशल विकास को लेकर जागरूकता की अलख जगाई जायेगी।
आईसेक्ट ग्वालियर के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप चौबे ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि 19 सितंबर से निकलने वाली यह कौशल विकास यात्रा ग्वालियर होकर भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर होकर भी पहुंचेगी। इस यात्रा में विभिन्न स्थानों पर रूककर सभी जिलों व ब्लाक स्तर पर कौशल विकास व शिक्षा को लेकर प्रेरित किया जायेगा। आईसेक्ट इस मामले में नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में सतत कार्य कर रहा है। चौबे ने बताया कि कौशल विकास यात्रा 19 सितंबर को प्रातः 9 बजे विजया नगर चेतकपुरी मीना काम्पलैक्स से निकलेगी। चौबे ने सभी से सहयोगियों से यात्रा में उपस्थित रहने का आग्रह किया हैं।
