विदिशा।मध्यप्रदेश राज्य सिलाई कला मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुनील जी माहेश्वरी द्वारा रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश जी सोलंकी के साथ लगातार अथक प्रयासों से जीएम, डीआरएम,रेल मंत्री और परियोजना अधिकारियों से संपर्क कर पेंडिंग पड़ी पश्चिम मध्य रेलवे की इंदौर बुधनी जबलपुर लाइन को पूरा करने हेतु विगत 4 वर्षों से प्रयास किया जा रहा था। कोरोना महामारी के कारण प्रोजेक्ट लेट हो गया। क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री मा.सुषमा जी स्वराज भी इस कार्य के लिए काफी सक्रिय रहीं। 9000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र ने 1100 करोड़ की राशी जारी कर दी है और शीघ्र ही इस कार्य की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
भाजपा नेता सुनील महेश्वरी के नंेतृत्व में ज्ञापन सोंपा
