भोपाल। म.प्र. के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान सिंह यादव ने म. प्र. विधान सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को एक ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में म.प्र. के पूर्व विधायकों की पेंशन में वृद्धि किये जाने की मांग की गई है। पूर्व मंत्री श्री यादव का कहना है कि पूर्व विधायकों की पेंशन में विगत 8 वर्षों से कोई वृद्धि नहीं हुई है। जबकि वर्तमान शासन द्वारा महापौर, पार्षद, सरपंच, पंच व अन्य जनप्रतिनिधियों के वेतन भत्तों में वृद्धि की गई है।
पूर्व मंत्री श्री यादव का कहना है कि वर्तमान में गैस, पेट्रोल, डीजल, सब्जी, दाल-चावल, आटा, शक्कर, घी, तेल, दूध आदि की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हो गई है। वर्तमान में अनेकों पूर्व विधायकों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। इस कारण पूर्व विधायकों की पेंशन में अन्य राज्यों में की गई वृद्धि को ध्यान में रखते हुए वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी किया जाना आवश्यक हो गया है। इस संबंध में पूर्व विधायकों के विगत तीन सम्मेलनों में भी मांग रखी गई थी, लेकिन आज दिनांक तक आश्वासन दिये जाने के बाद भी कोई वृद्धि नहीं की गई है। पूर्व मंत्री को विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वास दिलाया है कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकारात्मक पहल कराने का प्रयास करेंगे।
