हरियाणा में ऐतिहासिक जीत की ओर बीजेपी, एक्जिट पोल गलत साबित हुये

नई दिल्ली। हरियाणा में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. दूसरी ओर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए 90 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और परिणाम आने भी शुरू हो गए हैं. मेवात के नूंह से कांग्रेस पार्टी को पहली जीत हासिल हुई है. यहां से कांग्रेस के आफताब अहमद ने अपने निकट प्रतिद्वंदी ताहिर हुसैन को 46963 वोटों के अंतर से हराया है. बीजेपी उम्मीदवार यहां तीसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस शुरुआती बढ़त के बाद अब बीजेपी से पीछे नजर आ रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का कहना है कि हरियाणा को लेकर आ रहे रुझानों को लेकर हम हैरान हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर में हमारे लिए अच्छी खबर है. हालांकि, हमें अंत तक इंतजार करना चाहिए. इस बीच पानीपत में कांग्रेस एजेंट द्वारा वोटिंग मशीनों में धांधली का आरोप लगाए जाने के बाद पानीपत सिटी विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती रोक दी गई है. ऐसे में एग्जिट पोल्स के परिणाम गलत साबित होते हुए नजर आ रहे हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाया था. पांच अक्टूबर को हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई. मतगणना की सबसे तेज जानकारी आप यहां देख सकते हैं.
हरियाणा के चुनावी नतीजे कांग्रेस के लिए एक बड़ा सेटबैक है. यह रिजल्ट हमारे लिए बहुत निराशाजनक है. मैंने लोकसभा चुनाव से पहले ही कहा था कि मैं हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ना चाहती हूं… लेकिन कुछ वजह से ऐसा नहीं हो सका. हरियाणा के नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद ने जीत दर्ज की है. इसके बाद उन्होंने कहा, श्मैं जनता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं. बीजेपी के 10 साल के भेदभाव का लोगों ने जवाब दिया है. पहली बार कोई विधायक यहां लगातार दूसरी बार विधायक बना है। वहीं जींद विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. किशन लाल मिधा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकट प्रतिद्वंद्वी महावीर गुप्ता को लगभग 16000 वोटों के अंतर से मात दी है.
एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आए सभी एग्जिट पोल्स गलत साबित होते नजर आ रहे हैं. बीजेपी हरियाणा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करती नजर आ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 51 सीटों पर आगे चल रही है. लेकिन किसी भी एग्जिट पोल ने बीजेपी को 32 से ज्यादा सीटें मिलती नहीं दिखाई थी. वहीं, कांग्रेस सिर्फ 33 सीटों पर आगे चल रही है… और कांग्रेस ने नूंह से जीत दर्ज कर ली है.
नूंह से कांग्रेस को पहली जीत
मेवात के नूंह से कांग्रेस पार्टी को पहली जीत हासिल हुई है. यहां से कांग्रेस के आफताब अहमद ने अपने निकट प्रतिद्वंदी ताहिर हुसैन को 46963 वोटों के अंतर से हराया है. बीजेपी उम्मीदवार यहां तीसरे स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *