ग्वालियर। केदारपुरधाम में चले रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशांगिक संगठनों के प्रचारक के अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रचारक वर्ग का सोमवार की शाम 4 बजे भोज के बाद समापन हो गया है। इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रचारक ने संघ के विस्तार का पाठ पढ़ा है और साथ ही आने वाले समय में राजनैतिक, सामाजिक क्षेत्र के अलावा मजदूर, किसानों, विद्यार्थियों, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी इलाके में संघ के कार्यो पर चर्चा की है।
ठतना ही नहीं 5 दिन तक सत्र में चले इस विविध संगठन प्रचारक वर्ग में आये 31 संगठन के 554 प्रचारक ने आने वाले समय को चुनौती बताते हुए कई प्रकार की जिम्मेदारी सौंपी है। समापन से पहले आरएसएस प्रमुख सर संघचालक ने सभी प्रचारकों को भविष्य की शुभकामनायें देते हुए उनके साथ भोजपा किया और शाम को आरएसवएस प्रमुख ट्रेन के माध्यम से रवाना हो जायेंगे। आरएसएस प्रमुख के रवाना होने से पहले केदारपुर धाम से स्टेशन तक पुलिस ने कारकेड निकालकर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक वर्ग का हुआ समापन,चित्रकूट के लिये डॉ. मोहन भागवत रवाना
