.-महाराज जी के सामने हाथ उठाकर संकल्प लिया।
ग्वालियर। धूमेश्वर धाम मंदिर पर पंचमहल गुर्जर समाज द्वारा विशाल सर्व समाज सुधार महापंचायत का आयोजन कुरीतियों को मिटाने वाले संत शिरोमणि श्री श्री 1008 हरिगिर महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनिरुद्ध महाराज और बीज विकास निगम अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीज विकास निगम अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि महाराज हरिगिर की कृपा से गुर्जर समाज सहित सर्वसमाज में फैली हुई कुरीतियों को खत्म किया है। अगर समाज को विकास की और ले जाना है तो समाज में शिक्षा का भाव जागृत करना पड़ेगा। समाज में संस्कार, समर्पण और समन्वय की भावना से कार्य करना पड़ेगा। खासकर समाज के युवाओं में जब संस्कार का भाव जागृत होगा तो समाज विकास करेगा। समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर नशा को जड़ से नष्ट करना होगा। धूमेश्वर मंदिर के प्रांगण में हजारों लोगों ने महाराज जी के सामने हाथ उठाकर संकल्प लिया।
इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह राठौड़, बज्जर सिंह गुर्जर, चतुर सिंह गुर्जर, कप्तान सिंह गुर्जर, भीकम सिंह गुर्जर, जण्डेल सिंह गुर्जर बैंसला, उदयवीर सिंह गुर्जर, मोहन सिंह गुर्जर, हरिमोहन गुर्जर, श्रीनिवास गुर्जर घल्लों, विश्वनाथ कंषाना, सियाराम हर्षना, पप्पू कंषाना आदि उपस्थित थे।
महाराज हरिगिर ने गुर्जर समाज सहित अन्य समाज में फैली कुरीतियों को खत्म किया: महेंद्र यादव
