लोकमंत्रणा में आने वाली शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण होंः महापौर डा. सिकरवार

ग्वालियर। महापौर लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों के शिकायती आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण हो इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। यह निर्देश गुरूवार को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने लोकमंत्रणा करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिए। लोकमंत्रणा में उपनेता सत्ता पक्ष मंगल भैया योगेन्द्र, मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, विनोद यादव माठू, अपर आयुक्त विजय राज, मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त अनिल दुबे, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।
महापौर लेकमंत्रणा में महापौर को वार्ड 55 चना कोठार कंपू लश्कर निवासी शमीम बेगम ने आवेदन देते हुए बताया कि पडोसी ने सामान्य रास्ता बंद कर सीवर चेम्बर पर अतिक्रमण कर लिया है जिससे आवेदक के घर का रास्ता बंद हो गया है। आवेदक ने अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में अपना आवेदन दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर ने क्षेत्राधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए निर्देश किया। इसी प्रकार वार्ड 7 धर्मेन्द्र नगर लधेडी जगनापुर उचाडिया बाबा मंदिर के पास सागरताल निवासी किशन सिंह बैस ने महापौर को आवेदन देते हुए बताया कि उचाडिया बाबा मंदिर के पास नाले का निर्माण किया गया परंतु आज दिनांक तक सफाई नहीं की गई तथा जाली भी नहीं लगाई है। जिस कारण आमजन द्वारा नाले में कचरा डाला जा रहा है। इसके साथ ही वार्ड 28 नितिन नगर गली नम्बर 2 थाटीपुर के समस्त निवासी गणों ने महापौर डॉ. सिकरवार को आवेदन देते हुए अवगत कराया कि श्री एच एस भीलवार एवं उनके परिवार द्वारा स्वयं की बोरिंग से रोड पर क्षमता से अधिक पानी फैलाना एवं गंदा पानी सीवर चेम्बर में निकालकर दूसरों के दरवाजों की ओर पानी कर गंदगी फैलाने आदि से संबंधित शिकायत महापौर से की। महापौर ने लोकमंत्रणा में 13 से अधिक आये आवेदनों पर सुनवाई करते हुये कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *