x
ग्वालियर। नगर निगम द्वारा संचालित श्री कृष्णायन देशी गोरक्षाशाला के संतों ने संरक्षित लालटिपारा स्थित आदर्श गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर शहरवासियों एवं गौसेवकों ने भगवान श्रीकृष्ण, गौमाता एवं संतों का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कृष्णायन देशी गोरक्षाशाला के संत स्वमी श्रृषभदेवानंद महाराज ने गौसेवकों को शपथ दिलाई की वह खाद्य सामग्री को पालीथिन में भरकर नहीं फेंकेंगे और आमजनों को भी वह जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम में गौमाता को हरीभाजी का भोग लगाया गया। इसके बाद गौशाला में महिलाओं द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने गौमाता एवं भगवान श्रीकृष्ण के भजनों को गाया जिसमें बताया गया कि किस प्रकार गोपाष्टमी पर पहली बार भगवान श्री कृष्ण गौमाता को चराने के लिए जंगल में नंगे पैर लेकर गए थे। इसके बाद गौशाला में भण्डारे का आयोजन किया गया।
लालटिपारा स्थित आदर्श गौशाला में धूमधाम से मना गोपाष्टमी पर्व
