स्व. डॉ राजेन्द्र सिंह पाल की स्मृति में पाल युवा मंच का संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

ग्वालियर। पाल युवा मंच द्वारा स्व. डॉ राजेन्द्र सिंह पाल की स्मृति में संभागीय कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार उपस्थित रही। महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है क्योंकि बिना संस्कारों के शिक्षा अधूरी है इसलिए हमें यह ध्यान देना चाहिए कि बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ संस्कारित भी बनाएं।
कार्यक्रम में कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। दसवीं कक्षा के 40 एवं बारहवीं कक्षा के 40 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर कक्षा दसवीं बारहवीं के विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान हासिल करने वाले कक्षा 10वीं एवं 12वी में एक्यूआ आरओ वॉटर, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को होम थियेटर, तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को इंडक्शन देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से कक्षा दसवीं के विधार्थी प्रथम स्थान पर बैनी माधव बघेल भिण्ड, द्वितीय स्थान पर उपासना बघेल श्यामनगर ग्वा. , तृतीय स्थान पर कुलदीप पाल खुरैरी और कक्षा बारहवीं के विधार्थी प्रथम स्थान पर मोहित पाल हजीरा, द्वितीय स्थान पर नीतिका सिंह जनकगंज, तृतीय स्थान पर लवकुश बघेल टिकटौली एवं समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विजय सिंह सनातनी ने कहा कि सनातन संस्कृति और लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर एवं पाल बघेल धनगर समाज के जीवन के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक पवन सिंह पाल, प्रवीण पाल, वीरेंद्र पाल, संतोष पाल, राकेश पाल, डॉ मिथलेश बघेल, सरदार सिंह बघेल , पत्रकार नेपाल पाल, अमर बघेल, राकेश बघेल, राजू सागर, अशोक पाल, भगवान दास पाल, अम्बिकेश धनगर, संजय पाल, गिरिश पाल, हितेश पटेल, कैलाश पाल, राजेश पाल, देवेन्द्र देवू सागर, मोतीराम पाल, सीताराम पाल, पत्रकार सौरभ सिंह, मुकेश पाल एवं पाल युवा मंच के समस्त पदाधिकारी व आदि समाज के सभी वरिष्ठ समाजसेवी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *