ग्वालियर । वार्ड 39 के नगर निगम पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी श्रीमती शिवानी खटीक के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा ने जनसंपर्क किया और वार्ड की जनता से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।
वार्ड 39 में घर-घर जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि पार्षद उपचुनाव में कंाग्रेस पार्षद प्रत्याशी श्रीमती शिवानी खटीक को भारी मतांे से विजयी बनाएं। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग, हर समाज को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है, कांग्रेस का एक ही नारा है, सभी को साथ लेकर चलो, हर वर्ग का विकास करों, तभी एक सशक्त भारत बन सकेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा ने किया कांग्रेस प्रत्याशी के लिये जनसंपर्क
