ग्वालियर।जीवाजी क्लब रविवार 15 दिसंबर से पहली बार जीवाजी क्लब क्रिकेट कार्निवाल का आयोजन करने जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र सेठ और सचिव संजय वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि क्लब के सदस्यों के लिए हमारी टीम हमेशा नया करने के लिए अग्रसर है। इसी कड़ी में हम क्रिकेट कॉर्निवाल 2024 कराने जा रहे हैं, जिसे जीवाजी प्रीमियम लीग का नाम भी दिया है। हमारे सदस्य इस क्रिकेट कार्निवाल में बढ़चढकर हिस्सा लेंगे। इसके लिए अधिकतर सदस्यों ने क्लब में प्रैटिस भी शुरू कर दी है।
इस क्रिकेट कार्निवाल के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह टूर्नामेंट सुबह 10 बजे से खेला जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण भी होगा। हमारे सभी खिलाड़ी मेंबर अपनी टीमों के नाम की टी-शर्ट पहने हुए मैदान में उतरेंगे।
क्रिकेट कार्निवाल में टीमों के नाम जीवाजी टाइगर्स, जीवाजी सुपरकिंग्स, जीवाजी लायंस, जीवाजी चौलेंजर, जीवाजी डेयरडेविल्स, जीवाजी ग्लेडियर्स, जीवाजी पैंथर, जीवाजी नाम हैं। क्लब द्वारा विजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी। उपविजेता को 11 हजार रुपए का इनाम व रनरअप ट्रॉफी दी जाएगी। इसके साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच को 1100 रुपए के साथ ही ट्रॉफी दी जाएगी।
क्रिकेट कार्निवाल में मुख्यअतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं विशेष अतिथि लक्ष्मीनारायण शिवहरे मौजूद रहेंगे। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष राजेंद्र सेठ, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, सचिव संजय वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय नीखरा, उपस्थित थे।
जीवाजी क्लब क्रिकेट कार्निवाल 15 से, नरोत्तम मिश्रा होगे चीफगेस्ट
