ग्वालियर। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर पालिका अधिनियम के तहत श्रीमती अंजली पलैया को बुधवार को पार्षद पद की शपथ दिलाई। श्रीमती अंजली पवैया हाल ही में नगर निगम ग्वालियर के वार्ड-39 के पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में निर्वाचित हुई है। यहाँ कलेक्ट्रेट में यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम के उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर नगर निगम के सभापति मनोज तोमर व नेता प्रतिपक्ष हरी पाल उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अंजली को दिलाई पार्षद पद की शपथ
