आज 26 जनवरी के पावन अवसर पर सनवेली के रहवासियों ने सनवेली परिसर के सेंट्रल गार्डन पर झंडावंदन कार्यक्रम आर डब्लू ए के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल की अध्यक्षता में आर डब्लू ए के उपाध्यक्ष पंकज बंसल व अंजली दुबे,सचिव राकेश शर्मा,संचालक गण के सी माखीजा, इंदिरा जयंत, विकास पॉल आदि द्वारा झंडा वंदन किया गया। आज के इस भव्य पर्व पर गिरीश अग्रवाल ,राकेश शर्मा, पंकज बंसल, के सी माखीजा,डॉ माधवानी जी,संजय पटवर्धन, मनुज सिंघल, अमित अग्रवाल,अमित निप्पोने, गिरीश मोहन अग्रवाल,योगेश दुबे, एच एम सिकरवार, वाई पी श्रीवास्तव, के आर टोपरे इंजीनियर गुप्ता जी एवं मातृशक्ति के रूप में अंजली दुबे, इंदिरा जयंत,आरती सिसोदिया, विनीता अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, विनीता पनगड़िया, साधना सगर, रूपेंद्र छावड़ा,रंजना राजपूत,दीपाली निपाने, रचना पटवर्धन आदि बड़ी संख्या में सदस्यों ने एवम काफी संख्या में बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आज के इस गणतंत्र पर्व पर मातृशक्ति ने एवम संजय पटवर्धन जी, माधवानी जी विनीता अग्रवाल, योगेश दुबे, सिद्धू अवस्थी, डॉ छावड़ा जी आदि सद्स्यों ने राष्ट्रभक्ति के गीत गाकर सभी के दिलों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश अग्रवाल के द्वारा किया गया । इस अवसर पर सुरक्षा गार्डों के द्वारा सुंदर कदम ताल करते हुए परेड का शानदार प्रदर्शन किया। सनवैली परिसर में उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी स्टॉफ को पुरस्कार से नवाजा गया, एवं एक सुरक्षा कर्मी राजकुमार दिवाकर को उसकी ईमानदारी के लिए पुरस्कृत किया गया। गिरीश अग्रवाल जी ने अपने उदबोधन में बताया कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है उसकी जानकारी विस्तार से दी गई। राकेश शर्मा जी के द्वारा गणतंत्र दिवस पर संविधान के बारे में जानकारी देते हुए ज्ञानवर्धन किया गया। अंत में सभी को नमकीन व मिष्ठान का वितरण किया गया।
