नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को राहुल गांधी पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट पर जनसभा के लिए पहुंचे है. दो हफ्ते के अंतराल के बाद ये दिल्ली में राहुल गांधी की दूसरी रैली थी. राहुल गांधी पटपड़गंज में कांग्रेस उम्मीदवार अमिल चौधरी के लिए प्रचार करने पहुंचे।
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया मुद्दों की बात नहीं करता, अंबानी की शादी दिखाते हैं, जिसमें मोदी लाखों की घड़ी पहन कर जाते हैं. दिल्ली में सांस नहीं ली जाती, सड़के टूटी हुई हैं. ये विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ नफरत फैलाने वाले बीजेपी-आरएसएस के लोग दूसरी तरफ कांग्रेस की विचारधारा. हमें मुहब्बत की दुकान खोलनी है.
केजरीवाल की छोटी कार को लेकर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा, “केजरीवाल के जो भी मन में आता है कह देते हैं. केजरीवाल की पहले छोटी कार थी. बिजली के पोल पर चढ़ गए थे. दिल्ली बदलने की बात करते थे, लेकिन जब गरीबों को जरूरत पड़ी, दंगे हुए तो नजर नहीं आए.” राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल पहले भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते थे, लेकिन दिल्ली में देश का सबसे बड़ा शराब घोटाला हुआ. केजरीवाल शीश महल में रहते हैं.
अडानी की कंपनी पर मोदी का कंट्रोल
आप और भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत ने संविधान का अपमान किया. राम मंदिर और संसद के उद्घाटन के मौके पर आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं आने दिया गया. भाजपा सबको जाति-धर्म में लड़ा कर जनता धन अरबपतियों को देना चाहती हैं. अडानी मोदी के मित्र हैं. अडानी की कंपनी है, लेकिन कंट्रोल मोदी का है. नोटबंदी , जीएसटी से उद्योगपतियों का फायदा हुआ.
आरक्षण को लेकर साधा मोदी सरकार पर निशाना
राहुल गांधी बोले, “आज के हिंदुस्तान में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता. मीडिया मन की बात करता है, काम की बात नहीं करता. मैंने संसद में नरेंद्र मोदी के सामने जाति जनगणना की मांग की, उन्होंने कुछ नहीं बोला. हमने कह दिया कि आप करो या न करो, हमारी जहां सरकार बनेगी हम जाति जनगणना करेंगे. आरक्षण की पचास फीसदी सीमा खत्म करेंगे. दिल्ली में सरकार बनने पर जाति जनगणना कराएंगे. वहीं मनीष सिसोदिया को लेकर राहुल गांधी ने कहा, “केजरीवाल के शराब घोटाले के सूत्रधार सिसोदिया यहां से भाग कर चले गए, हमारे उम्मीदवार को जिताइए।
राहुल गांधी ने केजरीवाल की पुरानी कार का जिक्र कर साधा आप संयोजक पर निशाना
