भोपाल। मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी निर्माण और ऊर्जा भंडारण के मामले में जापान के कंपनी पैनासोनिक मध्य प्रदेश में नई यूनिट्स स्थापित कर सकती है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की जापान यात्रा के दौरान कंपनी ने मध्य प्रदेश में बैटरी निर्माण के क्षेत्र में निवेश को लेकर अपनी रूचि दिखाई. मुख्यमंत्री मोहन यादव जापान यात्रा के तीसरे दिन ओसाका में पैनासोनिक एनर्जी कपंनी लिमिटेड, डॉयग्नोस्टिक कंपनी साइसमेक्स सहित कई औद्योगिक कंपनियों के उद्योगपतियों के साथ चर्चा की.
मुख्यमंत्री का प्रस्ताव कंपनी ने किया स्वीकार
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पैनासोनिक एनर्जी को ऊर्जा भंडारण और सस्टेनेबल बैटरी निर्माण के लिए पीथमपुर में अपनी इकाई के विस्तार का प्रस्ताव दिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ष्प्रदेश में इस सेक्टर में भारी संभावनाएं मौजूद हैं, इसलिए रिसर्च और डेवलपमेंट केन्द्र को स्थापित किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने पैनासोनिक एनर्जी के साथ मध्य प्रदेश में खासतौर से इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी निर्माण के क्षेत्र में नई यूनिट्स स्थापित करने को लेकर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार पैनासोनिक एनर्जी को विशेष वित्तीय सहायता उपलब्ध करा सकती है, इसके लिए सरकार ने नीति बताई है. इससे कंपनी को प्रदेश में और अधिक निवेश में सहायता मिलेगी. बैठक में पैनासोनिक एनर्जी ने बैटरी निर्माण और प्रदेश में ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में गहरी रूचि दिखाई और जल्द निवेश का भरोसा दिलाया।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में किया आमंत्रित
मुख्यमंत्री ने कंपनी को फरवरी में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. पैनासोनिक के अलावा मुख्यमंत्री ने कोबे और ओसाका में हेल्थ केयर, ऊर्जा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ी कई कपंनियों से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने हेल्थ केयर और डॉयग्नोस्टिक कंपनी साइसमेक्स से अधिकारियों के साथ भी चर्चा की और प्रदेश में डायग्नोस्टिक उपकरण निर्माण के क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने कंपनी की उत्पादन इकाई का भी निरीक्षण की किया।
