x
ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने क्षेत्रीय पार्षद एवं एम.आई.सी सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया के साथ वार्ड क्रमांक 28 के कुबेर आश्रम में हाई मास्ट का बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस हाई मास्ट का निर्माण 4 लाख 50 हजार से किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद विधायक डॉ. सिकरवार ने क्षेत्र का भम्रण कर क्षेत्रीय जनता से मुलाकात की और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक डॉ. सिकरवार के साथ बाबा रामदास जी महाराज, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, पंचम सिंह भदौरिया, राजबीर सिसोदिया, कृष्णकांत तायल, कृपाराम मण्डेलिया, संतोष वर्मा, नरेश लोधी, मंथन सिंह, देवानंद ऐश्वार, अवधेश राणा, विश्वनाथ सिकरवार, पप्पू पंडित, घनश्याम, भारत सिंह, महाराज सिंह, अभिषेक शर्मा, भूप सिंह, रामोतार सिंह, प्रकाश सखवार, मोहर पाल, दयाशंकर खटीक, सुरेंद्र सखवार आदि उपस्थित थे।
कुबेर आश्रम में विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने किया हाई मास्ट का उद्घाटन
