ग्वालियर। व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में संचालित जय इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च में आज वर्ल्ड कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में क्वीज कॉम्पटीशन, पोस्टर प्रेजेन्टेशन एवं अवेयरनेस सेमिनार आयोजितं किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनुराग सिंह सिकरवार, एमडी मेडीसिन उपस्थित रहें। सर्वप्रथम मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्जवलन से समारोह की शुरूआत की गई । इसके उपरान्त क्वीज कॉम्पटीशन प्रतियोगिता की शुरूआत की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने रोमांचक प्रदर्शन कर जबाबों के सटीक उत्तर दिये। क्वीज कॉम्पटीशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्रुप डी, बीएससी नर्सिंग 2020-21 द्वितीय स्थान पर ग्रुप ए जीएनएम 2022-23 पर रहें। तत्पश्चात् पोस्टर प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने रचनात्मक पोस्टर प्रदर्शित किये। पोस्टर प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग 2021-22 की छात्रा अंजली यादव प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर साक्षी माहौर एवं तृतीय स्थान पर कॉमल बीएससी नर्सिंग 2022-23 रहीं। इस मौके पर सेमिनार उपस्थित मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को बताया कि किशोरी बालिकाओं में सर्वाईकल कैंसर को रोकने के लिये वैक्सीनेशन कराये। सर्वाईकल कैंसर, स्तन कैंसर, मुख कैंसर आदि के प्रथम लक्षण पर समय पर स्क्रीनिंग एवं उपचार कराने के लिये बताया एवं डॉ. सिकरवार ने कहा कि हम सभी चिकित्सकीय क्षेत्र के लोगो को एकत्रित होकर अंतिम छाोर के व्यक्ति को जागरूक करने हेतु प्रयास करना चाहिए। इसके उपरान्त संस्था के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि मनुष्य मात्र अपनी जीवन शैली में सुधार करने से ही कैंसर जैसे रोग से बचाव कर सकता है। कैंसर की बीमारी का यदि समय पर पता लग जाए तो इसका इलाज संभव होता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस बीमारी से बचाव के वारे में जागरूक होने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करने की जरूरत है। अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। समारोह में चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्या सहित समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राऐं मौजूद रहें।
जेआईएनआर कॉलेज में कैंसर दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
