अपनी मामी जी की ताजपोशी को लेकर इन दिनों भाजपा खेमें में जोरो से चर्चायें चल रही है। ऐसी खबरें आ रही है कि मामी जी को भाजपा जल्द ही किसी बडे पद पर आसीन करने की तैयारी में है। मामी जी को किसी राज्य का राज्यपाल बनाये जाने की चर्चा है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक पहले भी मामी जी को इस पद का आ्ॅफर दिया गया था लेकिन शायद उन्हें मनवांछित राज्य नहीं मिलने की वजह से मामीजी इस पद के लिये तैयार नहीं हुई। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मामी जी की इच्छा राजनीति में रहने की थी इसलिये राज्यपाल पद को स्वीकार नहीं किया। किंतु एक बार फिर मामीजी की ताज पोशी को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चला है। ऐसी चर्चायें है कि स्वयं सिंधिया जी भी मामीजी को इस काम में मदद कर रहे है। ऐसी चर्चायें है कि मामी जी को राजस्थान या फिर महाराष्ट्र राज्य की राज्यपाल बनाया जा सकता हैं। गोवा की चर्चायें पहले भी थी इस बार भी चल रही है। इन सब बातांे का यही अर्थ है कि मामी जी की ताजपोशी की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। केवल घोषणा होना शेष है। खबरीदाऊ कहिन है कि भईया मामीजी राजमाता सिंधिया के समय से भाजपा में न केवल सक्रिय है बल्कि भाजपा को सफलता के शिखर तक पहुंचाने में उनके योगदान की समय समय पर पार्टी में चर्चायें अक्सर होती रहती है यहीर वजह है कि भाजपा को मामी जी की इतनी फिक्र हो रही है। हालंाकि मामी जी पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी से हार गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनीं।
