निर्माण इतना अच्छा हो कि लोगों की शासकीय योजनाओं में रुचि बढ़े: संघ प्रिय

निगम आयुक्त ने किया आवास योजना का निरीक्षण
ग्वालियर। आवास निर्माण सामग्री एवं निर्माण इतना अच्छा हो कि लोगों की शासकीय योजनाओं में रुचि बढ़े और किसी भी प्रकार की नागरिकों को दिक्कत ना हो। आवास क्षेत्र में पेयजल, विद्युत, सीवर, पानी की भी सुचारू व्यवस्था की जानी चाहिये। यह निर्देश गुरूवार को निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सिरोल क्षेत्र में बनाए जा रहे आवास योजना का निरीक्षण करते हुये अधिकारियों को दिये।
गुरूवार को निगम आयुक्त संघ प्रिय सबसे पहले सिरोल आवास योजना का अवलोकन करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने आवास के निर्माण कार्य की प्रगति को जाना और शीघ्र आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने निगम आयुक्त को बताया कि इस योजना के अंतर्गत सिरोल में 696 आवास बनाए जा रहे हैं जिनकी शत प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। आवास निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। फिनिशिंग का कार्य चल रहा है जो की दिसंबर 2025 तक पूर्ण कंप्लीट कर लिया जाएगा। निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि आवास निर्माण सामग्री एवं निर्माण इतना अच्छा हो कि लोगों की शासकीय योजनाओं में रुचि बढ़े और किसी भी प्रकार की नागरिकों को दिक्कत ना हो। आवास क्षेत्र में पेयजल, विद्युत, सीवर, पानी की भी सुचारू व्यवस्था की जानी चाहिये। इसके बाद निगम आयुक्त ने सिरोल स्थित मुरार नदी का अवलोकन किया तथा सुरक्षा की दृष्टि से रोड साइड कैंपिंग करने के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात उन्होंने बैजाताल वोट क्लब का निरीक्षण कर सफाई, रिपेयरिंग, पुताई, लीकेज इत्यादि का कार्य पूर्ण समय से पूर्ण किया जाये।
निगमायुक्त संघ प्रिय ने शारदा विहार स्थित बावड़ी के सौंदर्यकरण का भी निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कहा कि रोड साइड कचरा ना दिखे और यदि कोई कचरा डालता है तो मॉनीटरिंग कर जुर्माना लगाए। शारदा विहार क्षेत्र में उन्होंने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर स्वच्छता मित्र से भी चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्वच्छता मित्र जैकेट, ग्लव्स एवं मास्क आवश्यक रूप से लगा कर रखे। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विजय राज, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, प्रभारी उपायुक्त डॉक्टर अतिबल सिंह यादव, सहायक सिटी प्लानर महेंद्र अग्रवाल, भवन अधिकारी पवन शर्मा, आशीष राजपूत, क्षेत्राधिकारी सुश्री तनुजा वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *