संत रविदास जयंती पर विधायक डॉ. सिकरवार ने वरिष्ठ समाजसेवी महिला-पुरूषों का किया सम्मान

ग्वालियर। संत शिरोमणि गुरू रविदास महाराज की जयंती पर आज वार्ड क्रमांक 28 में संत शिरोमणि गुरू रविदास आश्रम प्रबंधन कमेटी भीमनगर, जगजीवन नगर थाठीपुर ग्वालियर में सम्मान समारोह एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डॉ. सतीश सिकरवार मौजूद रहे। कार्यक्रम में 351 वरिष्ठ समाजसेवी महिला-पुरूषों का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सहभोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एम.आई.सी सदस्य एवं पार्षद श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, वरिष्ठ नेता प्रेमसिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, गोपाल चौधरी, पार्षद केदार बरहादिया, पार्षद सुरेश सोलंकी, पूर्व पार्षद शिवराम जाटव पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम तमोतिया पूर्व पार्षद रामअवतार जाटव आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आरती की तत्पश्चात विधायक डॉक्टर सतीश सिकरवार जी ने 351 वरिष्ठ महिला-पुरूष समासेवियों शाल श्रीफल से सम्मानित किया तत्पश्चात निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 240 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जयंती के अवसर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई डॉक्टर सिकरवार जी ने कहा कि गुरु रविदास जी से हर वर्ग को शिक्षा लेनी चाहिए उन्होंने जीवन भर सामानता और रूढ़िवाद आडंबर का विरोध किया ज्ञान का अलग जगाया। विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि संत रविदास जी का नाम भारतीय भक्ति आंदोलन के महान संतों में गिना जाता है। उनका जीवन और शिक्षाएं आज भी हमें प्रेरणा देती हैं। संत रविदास की जयंती न केवल उनके योगदान को याद करने का अवसर है, बल्कि यह हमें समाज में समानता, प्रेम और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने की प्रेरणा भी देती है। उनका जीवन हमसे यह सिखाता है कि समाज के हर वर्ग, जाति और धर्म से ऊपर उठकर एकता और प्यार में विश्वास करना चाहिए। इस अवसर पर गुरु रविदास आश्रम भीम नगर थाटीपुर प्रबंध कमेटी द्वारा डॉक्टर सतीश सिकरवार जी का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *