मध्य प्रदेश में बीजेपी के नये अध्यक्ष की दौड़, नरोत्तम और सिंधिया की मुलाकात के बाद सियासत गरमाई

भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रही बीजेपी के नये अध्यक्ष की दौड़ के मध्य केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात ने सियासी पारा चढ गया है। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 15 मिनट चर्चा हुई. इसके बाद नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में सिर्फ यही कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में नही हैं लेकिन पार्टी उन्हें काम देती रहे।
सिंधिया-नरोत्तम मुलाकात के मायने
मध्य प्रदेश की राजनीति में लोकसभा चुनाव के बाद से साइड लाइन चल रहे नरोत्तम मिश्रा फिर एक बार चर्चा में हैं. चर्चा की वजह है ज्योतिरादित्य सिंधिया का बुधवार को उनके निवास पर पहुंचना. ये टाइमिंग भी है ऐसी जब प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव मुहाने पर खड़ा है. ऐसे में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
मैं अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं
ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ष्मैं अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हूं. सिंधिया जी तो यूं भी आते रहते हैं वे हमारे नेता हैं.ष् नरोत्तम मिश्रा ने ये भी कहा कि ष्पार्टी उन्हें काम देती रहे बस इतना चाहते हैं.ष् केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा कि ये पारिवारिक मुलाकात है जो होती रहती है. मैं अपने परिवार से मिलने के लिए आया हूं.ष्
राज्यपाल के अलावा शिवराज से भी मिले सिंधिया
भोपाल के अपने दौरे के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नरोत्तम मिश्रा से पहले राज्यपाल मंगूभाई पटेल से भी मिले. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से हमारा पुराना नाता है. लंबे समय से उनसे मिलने की इच्छा थी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात में मध्यप्रदेश के विकास से जुड़े कई मुददों पर हमारी चर्चा हुई. वहीं उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की. बता दें कि शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की शादी की रस्में चल रही हैं. इसी दौरान सिंधिया ने शिवराज से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *