कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, भूपेश बघेल बने पंजाब के महासचिव, एमपी की जिम्मेदारी संभालेंगे हरीश चौधरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में बड़े स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल
नई दिल्ली । हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव मिली हार के बाद कांग्रेस में बड़े स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल किया गया है, पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब और डॉक्टर सय्यद नासिर हुसैन के जम्मू कश्मीर महासचिव नियुक्त किया हैं. वहीं हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कांग्रेस ने अजय कुमार लल्लू को ओडिशा और के राजू झारखंड का प्रभारी बनाया है. इसी तरह मीनाक्षी नटारजन को तेलंगाना, सप्तागिरी शंकर उलका को मणिपुर, सिक्किम और नागालैंड की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बीके हरि प्रसाद को हरियाणा, रजनी पटेक को हिमाचल प्रदेश-चंडीगढ़, कृषणा अल्लावरू को बिहार और गिरीश चोडंकर को तमिलनाडु- पुड्डुचेरी का प्रभारी नियुक्त किया है.
प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की अटकलें
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद संगठन में किए जाने वाले बदलाव पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठकें कीं. इससे पहले खबर आई थी पार्टी प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.ऐसा माना जा रहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे और जोरहाट लोकसभा सांसद गौरव गोगोई को 2026 में पूर्वोत्तर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए असम यूनिट का प्रमुख बनाया जा सकता है.
चुनाव में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा था. पिछले दो चुनाव में दिल्ली में एक भी सीट हासिल नहीं करने वाली कांग्रेस इस बार भी राजधानी में अपना अकाउंट नहीं खोल सकी. वहीं, करीब दो दशक से दिल्ली की सत्ता से बाहर रहने वाली भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि पिछले दो चुनाव में सत्ता पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी इस बार 22 सीटों पर सिमट कर रहे गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *