x
ग्वालियर। कैट महिला विंग की ‘‘सखियों संग सतरंगी होली’’ 18 मार्च को माधव मंगल वाटिका नदी गेट पर अयोजित की गई है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर डॉ. शोभा सिकरवार , स्टार ऑफ द इवनिंग एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर होंगी। कैट महिला विंग की अध्यक्ष डॉ. गरिमा वैश्य, सचिव सीए शुभांगी चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी गायेल ने बताया कि पहली बार बडे़ स्तर पर होली मिलन का अयोजन किया जा रहा है। जिसमें राधा कृष्ण रासलीला, हास्य कवि सम्मेलन, होली का हाउजी गेम के साथ चटपटी चाट और ठंडाई रहेगी। इस अवसर पर लकी ड्रॉ भी निकाला जायेगा। कार्यक्रम संयोजक साधना शांडिल्य, रीना गांधी, राखी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 2ः30 बजे प्रारंभ होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैट म.प्र. अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, गहना जवेलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय-पिं्रसी मंगल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कैट महिला विंग की सदस्यों ने अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
