ग्वालियर। आरोग्य अस्पताल (आरएसएस) द्वारा ग्वालियर में जल्द ही 500 करोड़ की लागत से 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका भूमिपूजन करने रविवार को प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव आ रहे हैं. इस दौरान भूमिपूजन से पहले अस्पताल के लिए आवंटित जमीन पर दस हजार लोग शनिवार से एक करोड़ राम नाम का जाप करेंगे।
ग्वालियर में हफ्ते के आखिरी दो दिन बहुत खास रहने वाले हैं. यहां एक तरफ एक साथ 10 हजार लोग राम नाम का जाप करेंगे, वहीं राजनीतिक दिग्गजों से भी शहर गुलजार रहेगा. रविवार को ग्वालियर में आरोग्यधाम के नए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन होने जा रहा है. जिसमे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ साथ आरएसएस के सह कार्यवाहक मध्य क्षेत्र हेमंत मुक्तिबोध मौजूद रहेंगे।
यह नया अस्पताल 500 बिस्तर का और 500 करोड़ रुपये की लागत से करीब दो एकड़ क्षेत्र में बनकर तैयार होगा. जिससे आने वाले समय में ना सिर्फ ग्वालियर बल्कि आसपास के जिलों से भी आने वाले मरीजों को इलाज का फायदा मिलेगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए आरोग्यधाम अस्पताल सदस्य मधुसूदन सिंह भदौरिया ने बताया ष्बीते चौदह वर्षों से आरएसएस के सेवा प्रकल्प के रूप में निरंतर कार्य करते हुए आरोग्य धाम अस्पताल के जरिए शहर और ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को सेवा भाव से इलाज किया जा रहा है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि कुछ सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं भी मरीजों को उपलब्ध करायी जानी चाहिए. इसीलिए अब दो हैक्टेयर जमीन भूमि पर बनाया जा रहा है।
भूमि पूजन से पहले एक करोड़ बार राम नाम जाप
मधुसुदन सिंह भदौरिया ने बताया रविवार को नए अस्पताल के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. लेकिन उससे पहले जिस जगह अस्पताल बनना है उस जगह शनिवार 29 मार्च को अखंड जयराम श्री राम, जय जय राम नाम का जाप किया जाएगा जिसमें करीब 10 हजार लोग एक करोड़ राम नाम का जप करेंगे. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताते हुए कहा है कि यह जप अस्पताल के निर्माण स्थान को सिद्ध करने के लिए किया जा रहा है जिससे कि मेडिकल साइंस के साथ भगवान और आध्यात्म से भी यह अस्पताल सिद्ध रहे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे भूमिपूजन
राम नाम जाप के अगले दिन अस्पताल का भूमिपूजन 30 मार्च को यानी रविवार के दिन शाम चार बजे किया जाएगा. खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इसका भूमिपूजन करेंगे. उस दौरान प्रदेश और देश की बड़ी राजनीतिक हस्तियां उनके साथ मौजूद होंगी।
ग्वालियर को मिलेगी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात, सीएम भूमिपूजन करेंगे, शिवराज-सिंधिया भी रहेंगे साथ
