पन्ना । हिंदू नववर्ष के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी प्राणनाथ मंदिर के ब्रम्ह चबूतरे पर सुबह मंगल आरती उपरांत सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई. इसके साथ ही मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज भी लगाया गया. इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जो पन्ना स्थित चारों मंदिर होते हुए श्री प्राणनाथ चौक पहुंचे, जहां ध्वजारोहण किया गया. तत्पश्चात सभी लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाइयां दीं व श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर द्वारा प्रसाद वितरण किया गया.
शिखर पर भगवा ध्वज लगाया गया
प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट समिति के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि ष्प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी धूमधाम से हिंदू नववर्ष प्राणनाथ मंदिर में मनाया गया. ब्रह्म चबूतरे पर ध्वजारोहण भी किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बता दें कि प्रणामी संप्रदाय के मानने वाले श्रद्धालु इस कार्यक्रम के लिए बाहर से भी यहां पहुंचे थे. उन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया. प्रभात फेरी के बाद प्राणनाथ जी मंदिर द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया।
प्रणामी समाज के लिए महत्वपूर्ण है यह मंदिर
बता दें कि प्राणनाथ महाराजा छत्रसाल के गुरु थे. उन्हीं के नाम पर पन्ना में विश्व प्रसिद्ध मंदिर बना हुआ है. प्रणामी समाज को मानने वालों के लिए यह विश्व का सबसे बड़ा मंदिर है. यह मंदिर प्रणामी संप्रदाय के अनुयायियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यहां सैकड़ों वर्षों से हिंदू नववर्ष मनाए जाने की परंपरा अनवरत चली आ रही है. मंदिर के शिखर पर नया ध्वज लहराए जाने की परंपरा प्रतिवर्ष हिंदू नववर्ष के दिन मनाई जाती है।
प्राणनाथ मंदिर में मनाया गया हिंदू नववर्ष, मंदिर के शिखर पर लहराया भगवा ध्वज
