भारत के युवा सशक्त और सुरक्षित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य करें: डॉ. सुनील राठौर

ग्वालियर। व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज, ग्वालियर में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ बडे हर्षोल्लास पूर्ण मनाया गया। संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया और देश को सशक्त व सुरक्षित बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर एवं ग्रुप डायरेक्टर डॉ. प्रज्ञा सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं। समारोह में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा भव्य परेड निकालकर तिरंगे को सलामी दी। तत्पश्चात् मॉ सरस्वती के पूजन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गानो पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। फार्मेसी के विद्यार्थियों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति और पुलवामा हमले के प्रभावशाली जीवंत मंचन ने उपस्थित सभी को भाव विभोर कर दिया। वहीं इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश सेवा का संदेश दिया। समारोह के अंत में सभी कैडेट्स ने एक स्वर में एकता और अनुशासन का नारा लगाते हुए, राष्ट्रसेवा के प्रति अपने जीवन को समर्पित करने की शपथ ली। पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
इसके साथ यह दिन एनसीसी कैडेट्स के जीवन का अविस्मरणीय क्षण था, जब स्टीचर सेरेमनी के दौरान उनके कंधों पर रैंक के निशान और जिम्मेदारियों का ताज सजाया गया। जिसमें हिमंाशु सिंह, हितेश राणा बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष एवं शिवानी धाकड़ बीपीटी द्वितीय वर्ष को अण्डर ऑफिसर की रैंक प्रदान की गई। जिससे पूरे वातावरण में गर्व, जोश और देशभक्ति की भावना छलक रही थी।कार्यक्रम के अंत में संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन ही नहीं, बल्कि यह हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने युवाओं को शिक्षा, अनुशासन और नवाचार के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण में सक्रिय योगदान देने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि देश की आजादी अनगिनत कुर्बानियों से मिली है। हमें अनुशासन, ईमानदारी और देशभक्ति के साथ अपना योगदान देना चाहिए ताकि भारत विश्व शक्ति बनने के लक्ष्य को पूरा कर सके। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आव्हान किया कि वह विभिन्न विधाओं में पारंगत होकर देशसेवा में अग्रसर रहे। अनुशासन से ही आप अच्छे इंसान बन कर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाहन करें। इस मौके पर समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के अधीक्षक सहित समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राऐं मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *