रांची (झारखंड)। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ग्वालियर , रांची विश्वविद्यालय , रांची आध्यात्मिक विश्वविद्यालय एवं देहरादून उत्तराखंड , एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंडस इन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में डिपार्टमेंट ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी सेंटर ,रांची विश्वविद्यालय रांची में “नई शिक्षा नीति 2020 में कला समेकित शिक्षा का महत्व” विषयक सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। आई.एल.एस.के सभागृह में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जमील असगर (क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय बचत संस्थान वित्त मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता प्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने की। इसके बाद में कार्यकम में मुख्यवक्ता एवं अतिथि के रूप में श्री सूर्यकांत शर्मा (सीनियर कंसलटेंट पूर्व डीजीएम सेबी) ने संबोधित करते हुये कहा है कि आज शिक्षा के साथ वित्तीय साक्षरता पर जोर दिया जा रहा है। भारत सरकार ने वित्तीय नियामकों के सहयोग के साथ वित्तीय साक्षरता, निवेशक जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसके लिए नीति,एवं योजनाएं भी तैयार की है। हम भारतीय सदियों से मेहनतकश मेहनती रहे हैं पैसा कमाने के लिए हमने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी है। भारतीय महिलाएं बचत करती है। जिसका उदाहरण पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलता है लेकिन बचत करके बचत को घर में रखने का जो कार्य हमने किया है उसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा है। आज आवश्यकता है कि पैसे को बचाया जाए उसका सही निवेश,इन्वेस्ट किया जाए जिससे कि आपका पैसा आपको पैसा कमा के दे सके। इसके लिए फाइनेशियल प्लान बनाकर रखिए। जागरुक निवेशक बनिए दूसरे की राय पर नहीं खुद विचार करें। अपने रिटायरमेंट की जिंदगी फाइनेंशियल प्लान निवेश में पावर ऑफ कंपाउंड का कंपाउंड का ध्यान रखें जो दुनिया का आठवां आश्चर्य है।
इसी क्रम में डॉ.ओमप्रकाश,सुषमा कुजूर असिस्टेंट प्रोफेसर मांडर कॉलेज,रांची, रोमाली कुमारी, मनीष कुमार, डॉ रिंकी कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र विमेन कॉलेज समस्तीपुर, डॉ. पुलकित कुमार कुमार मंडल, सहायक प्राध्यापक, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, शिवप्रसाद दास, मगध विश्वविद्यालय, डॉ. विनय कुमार गुप्ता विभागाध्यक्ष राजनितिक विज्ञान, परीक्षा नियंत्रक, डॉ. रश्मि किरन मुंगेर आदि जनों ने अपने विचार एवं शोध आलेख प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डॉ. सुधांशु कुमार चक्रवर्ती द्वारा रचित पुस्तक सर्कस(बाल लघु कथा संग्रह), अजय पांडे बेबस की पुस्तक महफिल ए गजल का लोकार्पण किया। सूर्या फिल्म प्रोडक्शन हाउस की ओर से “भले दिनों की बात“ का पोस्टर विमोचन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर, भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया। सेमिनार के संयोजक डॉ. दीपक कुमार द्वारा कार्यकम केबारे में विस्तृत रूप से बताया। आध्यात्मिक विश्वविद्यालय सहयोगी रहा। स्वागत गान डॉ रश्मि किरन ने किया। समापन राष्ट्रगीत से हुआ। डॉ सुधांशु कुमार चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित नाटक सत्ता का एकल नाट्य मंचन किया गया। सूर्या फिल्म प्रोडक्शन हाउस बिलासपुर की ओर से गोपाल किरण समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे का डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने शाल, माला नारियल लेकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ.पुष्पा कुमारी बिन्हा, विभागाध्यक्ष डोरंडा कॉलेज,रांची ,विद्यासागर उपाध्याय प्रख्यात शिक्षा विद एवं दार्शनिक बलिया,डॉ सुनील कुमार मिश्रा, फिल्म एक्टर एवं लेखक बिलासपुर, हिमांशु यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था का संयुक्त दो दिवसीय विषयक सेमीनार रांची में आयोजित
