ग्वालियर। सनवैली रेजिडेंसी रहवासी सहकारी संस्था मर्यादित ग्वालियर के प्रथम अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल व प्रभारी अध्यक्ष पंकज बंसल उपाध्यक्ष अंजली दुबे,एवं संचालक गण राजीव गुप्ता,के सी मखीजा,संजय वासवानी एवं इंदिरा जयंत ने आज सनवैली रेसीडेंसी रहवासी सहकारी संस्था मर्यादित ग्वालियर के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा की और अगले वर्ष के कार्यों के लिए निम्न विषयों के निष्पादन के लिए व उसके समाधान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया। जो इस प्रकार हैं
(1) सनवैली परिसर के सभी सीसीटीवी कैमरे चालू किए जाएंगे, और जहां आवश्यकता होगी वहां कैमरे बढ़ाए जाएंगे।
(2) सभी लिफ्टे चालू रहें, सभी लिफ्टों की प्रॉपर सर्विस नियमित अंतराल से हो । एवं सभी लिफ्टों के नीचे पिट में जहां से पानी आता है उसकी प्रॉपर वाटर प्रूफिंग भी की जाएगी, ये कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
(3) पार्किंग में जो पाइप से पानी लीक हो रहा है झरने की तरह बह रहा हैं ये कार्य भी अतिशीघ्र पूरा कर दिया जाएगा ।
(4) रोड के मेंटिनेंस का कार्य व रैंप का काम एंट्री गेट व एग्जिट गेट का कार्य भी पूरा किया जाएगा, और ये कार्य भी चालू करा दिया गया है ।
(5) पार्किंग का विधिवत जो डाटा है, उस हिसाब से सभी गाड़ियां वहीं पार्क की जाएं इस कार्य को भी सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा ।
(6) अमृत योजना का पानी जो कम प्रेशर से आ रहा है, उसका प्रेशर बढ़वाया जाएगा, अन्यथा एक कनेक्शन विंडसर हिल की तरफ से लिया जाएगा ताकि प्रेशर से पानी मिल सके ।
(7) सनवैली के अंदर की पूरी रोड का प्रॉपर मेंटेनेंस कराया जाएगा ।
(8) पानी के बोरिंग की व्यवस्था विधिवत स्वीकृति लेकर कराई जाएगी ।
आरडब्ल्यूए की पूरी टीम ने सनवैली के सभी रहवासियों को उनके द्वारा दिए जाने वाले सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
सनवैली आरडब्ल्यूए टीम का एक साल बेमिसाल, समीक्षा व संकल्प लिया
