भाजपा नेत्री स्नेहलता शर्मा ने जीतू पटवारी के महिलाओं पर दिये बयान का कडा विरोध किया

ग्वालियर/उमरिया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के विगत दिनों महिलाओं पर दिये बयान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है महिलायें इस बात को लेकर ज्यादा हैरान कि आखिर जीतू पटवारी ने हरतालिका तीज वाले दिन ही महिलायों पर अपनी नकारात्मक टिप्पणी क्यों की? इसी जारी विरोध के बीच भाजपा उमरिया जिले की महिला मोर्चा की सहसंयोजक तथा नरेंद्र मोदी मंच की जिलाध्यक्ष(उमरिया) स्नेहलता शर्मा ने जीतू पटवारी के दिये बयान का कडा विरोध करते हुये सवाल किया है कि उन्हें महिलाओं से इतनी नफरत क्यों है लाडली बहनों ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया कहीं इसकी ये वजह तो नहीं। जिसकी खींज आप महिलाओं पर अनर्गल बयान बयान बाजी कर निकाल रहे है। महिलाओं ने मतलब लाडली बहनों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया कहीं इसलिये तो आप महिलाओं का अपमान नहीं कर रहें है। इस तरह की घटिया बयानबाजी करके कांग्रेस का कभी भला नहीं होने वाला है। जीतू पटवारी जी कान खोलकर सुन लो आपने ये साबित कर दिया है कि कांग्रेस में जो पद मिला है आप उसके लायक नहीं है। बेहतर होगा कि आप पहले संपूर्ण देश की महिलाओं से मांफी मांगंे। पहले अच्छे इंसान बनों उसके बाद बडे बडे सपने देखना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *