ग्वालियर/भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के कार्यकाल के शुरूआत में आये पहले जन्म दिन के अवसर पर समूचे प्रदेश के भाजपा कार्यकताओं में भारी जश्न का माहौल है। पार्टी का हर छोटा बडा कार्यकर्ता अपने नेता को न केवल जन्मदिन की बधाई दे रहा है बल्कि उनके जन्मदिन को यादगार बनाने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कार्यकर्ता अपने नेता को एक ओर जहां जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे है तो वहीं धार्मिक आयोजन तथा दान पुण्य इत्यादि करके उनके दीर्घायु होने की कामना कर रहे। ऐसे ही इछावर विधान सभा (158) के भाजपा युवा नेता रामपाल वर्मा (गोलू) द्वारा प्रदेशाध्यक्ष श्री खंडेलवाल का जन्म दिन मनाते हुये रक्तदान, अस्पताल में मरीजों को फल वितरण तथा सैकडों जरूरतमंदो को भोजन वितरण कार्यक्रम चलाया। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर जन्मदिन की शुभकामनाओं वाले कई होर्डिग्स भी लगाये गये। बता दें रामपाल वर्मा (गोलू) भाजपा संगठन में समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पहचान रखते है। हांलांकि पार्टी में फिलहाल अभी किसी पद पर नहीं है लेकिन समय समय पर पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अक्सर वह सक्रिय रूप से कार्य करते हुये नजर आते है। श्री वर्मा खाती समाज के असरदार संगठन चन्द्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज में युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाघ्यक्ष के दायित्व का भी बखूबी निर्वहन कर रहे है। आज जन्मदिन की स्वर्णिम बेला पर रामपाल वर्मा (गोलू) अपने सैकडों समर्थकों के साथ आयोजित कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जिन्दाबाद के जमकर नारे बाजी कर थक नहीं रहे हैं।
