ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर, दिशा के तत्वावधान में शहर के आलीशान होटल ब्लू पर्स होटल में गरिमामयी माहौल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि लायन नितिन मांगलिक (पूर्व जिला गवर्नर लायंस क्लब) मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन मुकेश बिरोनिया ने की। जबकि बतौर विशेष अतिथि श्रीमती आशा माथुर व जुबेर रहमान(संस्थापक अध्यक्ष) मंच पर आसीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ लायन मुकेश बिरोनिया(अध्यक्ष) द्वारा क्लब की परंपरानुसार किया गया। तदुपरांत स्वागत भाषण का वाचन भी अध्यक्ष मुकेश बिरोनिया ने पढ़ा। इसके बाद बारी थी कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित उन सभी शिक्षकों का जिनका आज यहां शिक्षक दिवस की बेला पर सम्मान होना था। सम्मान का सिलसिला जैसे ही शुरू हुआ हॉल तालियांे की तडतडाहट से गूंज उठा। यह सिलसिला काफी देर तक चला। अतिथियों तथा क्लब के पदाधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों का शॉल,श्रीफल,सम्मान पत्र एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। लायंस क्लब ग्वालियर दिशा ने गुरू शिष्य समागम की बेला पर तकरीबन 50 शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षक दिवस को यादगार बनाया।इस मौके पर कार्यक्रम में चार चांद तब और लग गये जब क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि लायन नितिन मांगलिक को अपना गुरू कहकर संबोधित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुये सम्मानित किया। इसी क्रम में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लायन जुबेर रहमान का सम्मान कर उन्हें ईद की मुबारक बाद दी।
इससे पूर्व कार्यक्रम को मुख्यअतिथि लायन नितिन मांगलिक (पूर्व जिला गवर्नर लायंस क्लब) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षक मानव निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाता है। श्री मांगलिक ने तकनीकि क्षेत्र में नई क्रांन्ति की ओर ध्यानाकर्षण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत में कई नई चीजें आ गई है जिसके लिये जागरूक होने के साथ उन्हें ग्रहण करना जरूरी हो गया। मंच का संयुक्त संचालन लायन मनीष बादिलए लायन राज शिवहरे ने किया। आयोजित कार्यक्रम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर लायन नवीन उपाध्याय थे। जिसे सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष रजनीश नीखरा एउदयन हथबलने ने मुख्य रूप से भूमिका निभाई। आभार प्रदर्शन संस्था सचिव मनमोहन कौर सिद्धू ने किया। इस अवसर पर संस्था के डॉ अंशुल तिवारी, संजीव शर्मा,डॉ आलोक पुरोहित आदि सदस्य उपस्थित थे।
लायंस क्लब ग्वालियर दिशा ने शिक्षक दिवस पर 50 शिक्षकों को किया सम्मानित
