75 यात्रियों को लेकर जा रहे स्पाइसजेट के विमान का एक पहिया टूटा

मुंबई। स्पाइसजेट बॉम्बार्डियर फ400 विमान में शुक्रवार को उस समय खराबी आ गई जब गुजरात के कांडला हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय उसका एक पहिया टूट कर गिर गया. घटना उस समय हुई, जब 75 यात्रियों को लेकर यह विमान मुंबई के लिए रवाना होने वाला था.फ्लाइट के शुरुआती समय में हुई इस घटना के बावजूद विमान ने अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से लैंड हो गया. बता दें कि कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट फ400 विमान का पहिया बाद में रनवे पर पाया गया.
मुंबई हवाई अड्डे पर फुल इमरजेंसी
जानकारी के मुताबिक सुचारू लैंडिंग के बाद विमान अपनी शक्ति से टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सामान्य रूप से उतर गए. इस समस्या की सूचना मिलने के बाद मुंबई हवाई अड्डे पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई.
विमान ने इमरजेंसी लैंडिग की
ष्कांडला से एक विमान ने 12 सितंबर 2025 को तकनीकी समस्या की सूचना मिलने के बाद तीन बजकर मिनट पर बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे  पर आपातकालीन लैंडिंग की. एहतियात के तौर पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई. विमान रनवे 27 पर सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. कुछ ही देर बाद सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है.
स्पाइसजेट का बयान
वहीं, स्पाइसजेट प्रवक्ता ने कहा, 12 सितंबर को कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट क्यू400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर गिर गया. विमान ने मुंबई की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से उतर गया. सुचारू लैंडिंग के बाद, विमान अपनी शक्ति से टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सामान्य रूप से उतर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *