ग्वालियर। ग्वालियर के प्रसिद्ध रणजी खिलाडी मो. आरिफ को श्रद्धांजलि देने के लिए रूप सिंह स्टेडियम पर तानसेन क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत शिन्दे की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ खिलाडी, वर्तमान क्रिकेट खिलाडियों तथा पदाधिकारियों ने क्रिकेट खिलाडी मो. आरिफ को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया। इस अवसर पर पूर्व आईएएस एवं जीडीसीए अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही जीडीसीए द्वारा खिलाडी कल्याण प्रकोष्ठ की स्थापना की जायेगी। जिसके द्वारा खिलाडियों की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। श्री मेहता ने इस मौके पर मो.आरिफ के परिवार तथा बच्चों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि ग्वालियर में आर्थिक रूप से कमजोर खिलाडियों की सदैव हर प्रकार से मदद की जायेगी। इसके लिये अतिशीघ्र एक प्रकोष्ठ बनकर तैयार किया जा रहा है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सचिव संजय आहूजा,रवि पाटनकर,,जिवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व खेल निर्देशक सतीश गुप्ता, संग्रााम कदम ,अनवर खान,, अवधेश भटनागर ,आलोक यादव,संजय सिंह धाकड़,मुरैना क्रिकेट एसोेशियेेशन के तस्लीम खान आदि शामिल है।
प्रसिद्ध रणजी खिलाडी मो. आरिफ को जीडीसीए ने दी श्रद्धांजलि
