ग्वालियर। अग्रवाल संगठन जनकगंज की ओर से भी महाराजा अग्रसेन जयंती पर सुबह सात बजे प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी मंगल भवन जीवाजी गंज से शुरू होकर हनुमान चौराहा, लक्ष्मीगंज, टकसाल मार्ग, छत्री बाजार, मोर बाजार, महाराज बाडा, हेमू कालानी चौक, गणेश बाजार, जनकगंज नई सडक होकर तेरापंथी धर्मशाला पहुंची । प्रभात फेरी का स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी में महाराजा अग्रसेन का चित्र भी एक रथ पर सवार था, जिसकी अग्रवाल समाज के लोगों ने पूजा अर्चना की। प्रभात फेरी में महाराजा अग्रसेन की जयकार के साथ बैंड बाजे व शहनाई वादक विभिन्न धुन बजा रहे थे। दोपहर 12 बजे महाराजा अग्रसेन की आरती के साथ प्रसाद वितरण व स्वलपाहार भी वितरित किया गया।
प्रभात फेरी में अध्यक्ष सतीश गोयल सहित महेन्द्र बंसल, संजीव अग्रवाल, जितेश बंसल, महामंत्री गिर्राज बंसल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार गर्ग, इंदिरा मंगल, राजेश गोयल, विनय अग्रवाल, सतीश गोयल , विनय जैन, गिर्राज अग्रवाल,मनोज बंसल, आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
अग्रवाल संगठन जनकगंज ने महाराजा अग्रसेन की प्रभात फेरी निकली
