69वी राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का सांसद भारत सिंह कुशवाह ने उदघाटन किया

ग्वालियर । कंपू स्थित जिला खेल परिसर में सोमवार से पाँच दिवसीय 69वीं राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने प्रतियोगिता का ध्वज फहराकरए आसमान में रंगीन गुब्बारे छोड़कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उदघाटन किया।
उदघाटन समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने की। जिला खेल परिसर में बालक एवं बालिकाओं के लिए 17 व 19 आयु वर्ग में आयोजित इस शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 10 संभागों से आए लगभग 500 छात्र.छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता 26 सितंबर तक चलेगी। उदघाटन अवसर पर सभी संभागों के ग्रामीणों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर खेलों के प्रति अपने जज्बे का परिचय दिया। इस अवसर पर पद्माराजे कन्या उमावि एवं शासकीय कन्या उमावि मामा का बाजार की छात्राओं ने रंगारंग एवं मनोहारी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया।

सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर की धरती पर प्रदेश भर से आए स्कूली बॉक्सिंग खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेलों से जीवन में निखार आता है। खेलों में समाहित प्रतिस्पर्धा जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करती है। इसलिये आप सब खेल भावना व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने गाँवए जिलाए संभागए प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने सभी संभागों से आए खिलाड़ियों को शुभकामनायें दीं। साथ ही प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि इस खेल प्रतिस्पर्धा में बड़ी संख्या में बालिकायें भी हिस्सा ले रही हैंए इससे जाहिर होता है कि बेटियां भी अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।
उदघाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह घुरैया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने स्वागत उदबोधन दिया। स्कूल शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी आरके सिंह व तरनेश तपन सहित प्रदेश के कौने.कौने से आए स्कूली बॉक्सिंग खिलाड़ीए कोच एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *