जैन मिलन महिला फालका बाजार शाखा ने गोले का मंदिर पर गौ सेवा एवं खीर वितरण कर सेवा कार्य किया

ग्वालियर । शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर जैन मिलन महिला, फालका बाजार शाखा द्वारा गोले का मंदिर परिसर में सेवा कार्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बहनों ने मिलकर गौ सेवा करते हुए गायों को घास खिलाई। इसके साथ ही साई बाबा मंदिर परिसर में खीर, फल एवं वस्त्र वितरण का कार्य भी किया गया।इस अवसर पर नेत्र शिविर की चेयरपर्सन शीला जैन विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का यह दिन अत्यंत विशेष रहा क्योंकि यही शुभ तिथि परम पूज्य 108 आचार्य भगवन् श्री विद्यासागर जी महामुनिराज, आचार्य श्री समयसागर जी महाराज एवं 105 आर्यिका श्रेष्ठ माँ ज्ञानमती माताजी के अवतरण दिवस के रूप में भी मनाई गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से कोटि-कोटि नमन कर मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। शाखा की अध्यक्ष शैफाली जैन, कोषाध्यक्ष रजनी जैन, संतोष जैन, वेदांशी जैन, ललिता जैन, शिल्पी जैन, एवं रश्मी जैन उपस्थित रहीं। सभी सदस्यों ने आत्मीय भाव से सेवा कार्य में सहभागिता निभाई। अंत में सभी सदस्यों का सहयोग एवं सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *