रोटरी के मानव सेवा अभियान ‘‘सेवा अनवरत’’ का शुभारम्भ 12 को, सिंधिया मुख्य अतिथि होंगे

ग्वालियर, 10 अक्टूबर। रोटरी क्लब ग्वालियर द्वारा सामाजिक सेवा अभियान के अंतर्गत ‘‘सेवा अनवरत’’ का शुभारम्भ 12 अक्टूबर को सायं 6 बजे, रेशम तारा रिसोर्ट में आयोजित होगा। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के मुख्यातिथ्य में आयोजित होगा। इस अवसर पर निर्वाचित प्रांतपाल डॉ. प्रदीप पाराशर अपने कार्यकाल के सेवा संकल्प प्रस्तुत करेंगे।
इस वर्ष रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन शिवपुरी में प्रस्तावित है। इस अवसर पर रोटरी मोबाइल एप का लोकार्पण भी होगा। रोटरी के निर्वाचित प्रांतपाल डॉ. प्रदीप पाराशर एवं रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, कार्यक्रम संयोजक उदित चतर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज सेवा के कार्यों को निरंतर संगठित एवं प्रभावी रूप से आगे बढ़ाना है। सामाजिक सेवा और जनहित के कार्यों के प्रति रोटरी के निष्ठावान एवं समर्पण निर्वाचित प्रांतपाल डॉ. प्रदीप पाराशर के कार्यकाल में नई दिशा की ओर आगे बढ़ेगा।
रोटरी क्लब ग्वालियर के अध्यक्ष रोटे. रोहित जैन, सचिव रोटे. अखिल अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर ग्वालियर चंबल संभाग से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के सदस्यगण एवं राजस्थान के पूर्व प्रांतपाल, आगामी प्रांतपाल एवं वर्तमान प्रांतपाल डॉ. निशा शेखावत, पीडीजी हरीश गौड़, आगामी प्रांतपाल सी.ए. ब्रजमोहन अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही ग्वालियर के पूर्व प्रांतपाल डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, वीरेन्द्र बापना, राधेश्याम राठी, राहुल श्रीवास्तव कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *