ग्वालियर। सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 37 स्थित लक्ष्मीगंज क्षेत्र के मुलादास की खो में लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर मंत्री कुशवाह ने कहा कि यह भवन क्षेत्रवासियों की सामुदायिक जरूरतों को पूरा करेगा। यहाँ स्थानीय नागरिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ संचालित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक वार्ड एवं मोहल्ले में आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, ताकि जनकल्याण के कार्यों में तेजी लाई जा सके। इस अवसर पर नगर निगम सभापति मनोज तोमर, पार्षद श्रीमती अनीता मुकेश धाकड़, सतपाल जादौन, अलबेल सिंह घुरैया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
हर वार्ड में सुविधाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकताः मंत्री कुशवाह
