ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल अपनी दोबारा मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्ति के बाद 31 अक्टूबर को अपरान्ह पंजाब मेल से ग्वालियर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं, उनके मित्रों व शुभचिंतकों में भारी उत्साह हैं। बता दें कि आशीष अग्रवाल सुबह भोपाल से ग्वालियर के लिये पंजाब मेल से चलेंगे। इससे पहले आज गुरूवार को भोपाल में उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आर्शीवाद लिया। वहीं उनके ग्वालियर आगमन को देखते हुये कार्यकर्ताओं ने उनकी भव्य स्वागत की तैयारियां की हैं।
भाजपा के दोबारा प्रदेश मीडिया प्रभारी बने आशीष अग्रवाल 31 को आएंगे, भव्य अगवानी होगी
