ग्वालियर। बिरला नगर स्थित प्राचीन खाटू श्याम मंदिर पर चल रहे 57वें वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को खाटू श्याम बाबा की रथयात्रा शहर भ्रमण पर निकली। यात्रा में पीले वस्त्रों में महिलाएं एवं रंग-बिरंगे कुर्ते पहने श्याम प्रेमी हाथों में बाबा का निशान लेकर जयकरे लगाते हुए चल रहे थे।
यह रथ यात्रा बिरला नगर मंदिर से प्रारंभ होकर हजीरा चौराहा, स्टेट बैंक एलआईसी ऑफिस तानसेन रोड होती हुई अपने मंदिर बिरला नगर पर पहुंची। यात्रा का स्वागत 70 से अधिक स्थानों पर स्वल्पाहार, पुष्प वर्षा एवं प्रसादी वितरित कर किया गया। यात्रा मंदिर पहुंचने पर मंदिर के संरक्षक ओमप्रकाश जोशी, अध्यक्ष राजीव गर्ग, सचिव महेश कुमार जोशी एवं नरेश कुमार जोशी ने श्याम प्रेमियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी शिरीष गुप्ता गुड्डू भैया ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन श्याम बाबा का रात्रि कीर्तन मंदिर परिसर बिरला नगर पर आयोजित होगा। जिसमें मथुरा से सुश्री रिया बृजवासी, हिसार हरियाणा से अभिनव ऐरन, स्थानीय कलाकार अनिल शर्मा, वीरेंद्र मास्टर, आकाश जोशी अपने भजन रखेंगे। कीर्तन की शुरुआत गुड्डू भैया ग्वालियर गजानंद भगवान को मनाकर एवं बालाजी महाराज के भजन गाकर करेंगे।
रथ पर बैठकर श्याम प्रेमियों को दर्शन देने निकले खाटू श्याम
