हैदराबाद । भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही भारत सीरीज में 1-0 से पिछड़ गया है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम 18.4 ओवर में 8 बॉल बाकी रहते हुए 125 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत से जीत के लिए मिले 126 रनों के लक्ष्य को 13.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया 4 विकेट से मैच जीत लिया. हेजलवुड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मिशेल मार्श ने खेली 46 रनों की शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 51 रन जोड़े. भारत को पहली सफलता हेड के रूप में मिली जब वो 28 रन बनाकर वरुण चक्रवर्थी का शिकार बने. इसके बाद कप्तान मिशेल मार्श 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन की राह दिखाई.ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इग्लिश ने 20 रनों की पारी खेली. मिचेल ओवल ने 14 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्थी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए.
अभिषेक शर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 37 बॉल में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अभिषेक के अलावा हर्षित राणा ने 33 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 35 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 3 और जेवियर बार्टलेट व नाथन एलिस ने 2-2 विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
इससे पहले इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श आए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. टीम इंडिया उसी प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरी है, जिसके साथ वो कैनबरा में खेली थी. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11 में 1 बदलाव हुआ है. मैथ्यू शॉर्ट की टीम में जोश फिलिप की जगह एंट्री हुई है.
टॉस पर क्या बोले दोनों कप्तान
मिशेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले बॉलिंग करेंगे. पिच अच्छी लग रही है, उम्मीद है कि 40 ओवर तक यह बदलेगी नहीं. हमारी टीम में एक बदलाव है. फिलिप की जगह शॉर्ट आए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हम पहले बैटिंग करके खुश हैं. हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं. शुभमन जानते हैं कि रन कैसे बनाने हैं. उनके साथ आपको विकेट्स के बीच तेजी से दौड़ना भी पड़ता है. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं‘.
भारत और ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग-11
भारत – अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया – मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश हेजलवुड।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से मिली हार, अभिषेक शर्मा की शानदार पारी गई बेकार
