ग्वालियर। रविवार की दोपहर सड़क पर दौड़ती एक एक्सयूवी कार में अचानक आग लग गई। आग कार में इतनी तेजी से फैली की चंद सेकेंड में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। जिस समय कार में आग लगी थी उसमें एक परिवार सवार था। चालक ने समझदारी दिखाते हुए तत्काल बच्चों व महिलाओं को बाहर निकाला। घटना रविवार को गोला का मंदिर इलाके में काल्पीब्रिज रोड की है। राहगीरों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस और दमकल दस्ते को दी। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची आग ने पूरी कार को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान कार पूरी तरह जल गई थी।
एमपी: ग्वालियर में सड़क पर दौड़ती कार में लगी आग, कार में सवार था परिवार
