ग्वालियर पुलिस ने पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटर साइकिल के चालक पर 22000 रुपये का जुर्माना

ग्वालियर। त्यौहारों के मद्देनजर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में वाहनों की पैदल भ्रमण कर वाहनों की आकस्मिक चेकिंग कर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया। अधीनस्थ समस्त थानों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रेंडम चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के नेतृत्व में झांसीरोड निरीक्षक मंगल सिंह पपोला एवं थाना बल की पुलिस टीम क्षेत्र में त्यौहार के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु पैदल भ्रमण कर रहे थे। दौराने भ्रमण पुलिस टीम को नाका चन्द्रवदनी बड़े पुल के पास एक बुलेट मोटर साइकिल पटाखे की तेज आवाज निकालते हुए निकली, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो बुलेट मोटर साइकिल के आगे नम्बर प्लेट पर नम्बर की जगह सरपंच लिखा मिला और पीछे नम्बर की जगह जाति लिखी हुई थी। जिस पर से आशीष शर्मा के द्वारा उक्त बुलेट मोटर साइकिल का न्यायालय का चालान बनाया गया जिसे कोर्ट मुंशी आरक्षक सतेंद्र गुर्जर ने न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायालय के अनुसार 22000- रुपये का अर्थदंड उक्त बुलेट चालक पर किया गया और बुलेट का साइलेंसर बदलकर नम्बर प्लेट सहित वाहन को चालक अंकेश बघेल को हिदायत देकर सुपुर्द की गई। ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अनाधिकृत हूटर लगे वाहन, सही नम्बर प्लेट न होना, काली फिल्म आदि के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *