ग्वालियर। नगर निगम के आय व्यय पत्रक वर्ष 2025-26 के प्रस्तुतिकरण एवं चर्चा हेतु महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में विभाग वाग्वालियर निगम के आय-व्यय पत्रक वर्ष 2025-26 की विभागवार चर्चा
ग्वालियर। नगर निगम के आय व्यय पत्रक वर्ष 2025-26 के प्रस्तुतिकरण एवं चर्चा हेतु महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में विभाग वार आय व्यय पत्रक 2025-26 की समीक्षा कर बजट हेतु आवश्यक प्रावधान किए जाने के लिए चर्चा की गई।
बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बजट प्रस्तुतिकरण बैठक में यातायात एवं परिवहन विभाग, योजना और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा शहरी गरीबी उपशमन विभाग पर विभिन्न मदों में होने वाले आय एवं व्यय की चर्चा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियेां को दिए गए। चर्चा के दौरान मेयर इन कांउसिल के सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, शकील मंसूरी, श्रीमती लक्ष्मी गुर्जर, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती मोनिका मनीश शर्मा, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला एवं संबंधित विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
आय व्यय पत्रक 2025-26 की समीक्षा कर बजट हेतु आवश्यक प्रावधान किए जाने के लिए चर्चा की गई।
बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बजट प्रस्तुतिकरण बैठक में यातायात एवं परिवहन विभाग, योजना और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा शहरी गरीबी उपशमन विभाग पर विभिन्न मदों में होने वाले आय एवं व्यय की चर्चा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियेां को दिए गए। चर्चा के दौरान मेयर इन कांउसिल के सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, शकील मंसूरी, श्रीमती लक्ष्मी गुर्जर, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती मोनिका मनीश शर्मा, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला एवं संबंधित विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्वालियर निगम के आय-व्यय पत्रक वर्ष 2025-26 की विभागवार चर्चा
