गरीबों की सेवा से मनुष्य की आत्मा को शांति मिलती है- अशोक सिंह (सांसद राज्यसभा )

परमार्थ आश्रम, (बेला की बावड़ी) पर किए आदिवासियों को कंबल एवं वस्त्र वितरण
ग्वालियर। मकर संक्रांति के उपलक्ष पर गिरवाई नाका से आगे बेला की बावड़ी के पास ए.बी.रोड पर स्थित परमार्थ आश्रम पर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को काफी संख्या में कंबल एवं कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद अशोक सिंह द्वारा उपस्थित आदिवासियों को कंबल और वस्त्र वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा कार्यों से मनुष्य की आत्मा को शांति मिलती है। गरीब समाज के लोगों की जरूरत पूरी करने का मौका मिलता है। हमें समय-समय पर ऐसे कार्य करते रहना चाहिए। इस अवसर पर परमार्थ आश्रम के संस्थापक स्वामी समर्थ तीर्थ जी महाराज ने सभी को आशीर्वचन प्रदान कर उनके उत्तम भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सह प्रायोजक, अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष आर डी. सिंघल (रम्मी भारती) द्वारा आश्रम की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला और बताया की आश्रम में हर 2 साल में भागवत कथा, गरीब लड़कियों की शादी प्रत्येक बर्ष कंबल एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम व अन्य धार्मिक कार्यक्रम समय समय किए जाते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी आनंद अग्रवाल ने भी कंबल और वस्त्र वितरण करते किये और भविष्य में आश्रम को सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया। इस अवसर पर लायंस क्लब ग्वालियर के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव राघवेंद्र अवस्थी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल फौजी, गरीश अग्रवाल ,श्रीमती ज्योति बंसल आश्रम के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व पार्षद ख्यालीराम बघेल, मुरारी लाल मित्तल, श्रीमती निर्मला परिहार, श्रीमती हेमलता अग्रवाल,श्रीमती रजनी भदोरिया,श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, आदि बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में रमाकांत गोयल ,भास्कर पिंगले, दर्शना पिगंले, एवू अन्य लोगों द्वारा भजन प्रस्तुत कर सबको मनोरंजन किया। कार्यक्रम में लगभग 400 आदिवासियों को कंबल एवं वितरित किए गए एवं भोजन प्रसादी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *